खेत से घर जा रहे राहगीर पर बाघ ने किया हमला, दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच 

जैसे जैसे इंसान  वन क्षेत्र को नष्ट करते हुए जंगलो की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे ही जंगली जानवरों का दखल भी आबादी वाले इलाकों में बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला  बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र का है जहां आज देर शाम रास्ते पर जा रहे एक राहगीर पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में राहगीर बुरी तरह घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

राहगीर की मौत

बहराइच के कतर्निया घाट क्षेत्र से आये दिन इंसानों पर जंगली जानवरों के हमलों की खबरें आती रहती हैं ताजा मामला गुरुवार की देर शाम का है जब सुजौली थाना क्षेत्र के सिरसियन पुरवा चहलवा गांव के निवासी छैलू पुत्र सरजू आज देर शाम घरेलू उपयोगी समान लेने कैलाशपुरी बाजार आया था.

तभी घर लौटते समय घोसियाना के निकट सड़क के किनारे पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया और युवक को मौत के घाट उतार दिया. युवक की चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लाठी डंडों के साथ हाका लगाते हुए बाघ की तरफ दौड़ पड़े.

जिससे बाघ युवक को छोड़कर घने जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने मृत युवक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया. जिसे देख परिवार के लोग बिलख उठे और परिजनों में कोहराम मच गया.

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी यह खुशखबरी, 60 लाख जनता को इस कदम से होगा फायदा

घटना की सूचना पाकर पहुंची वन विभाग कतर्नियाघाट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और गश्ती टीम से हाका लगवाया तथा गाँव के लोगों को सावधानी बरतने को कहा फिलहाल थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक  जितेंद्र राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर पहुचे वन दरोगा मयंक पांडेय का कहना है ये तो लग रहा है कि किसी हिंसक जानवर के हमले में ये मौत हुई है लेकिन पूरी रिपोर्ट जांच के बाद ही दी जा सकेगी.

LIVE TV