
REPORT- RAM SRIVASTAV
हरदोई। हरियावां थाने के लीलवल गाव में एक पक्ष अपने खेत मे तार लगाने के दौरान, दूसरे पक्ष की हुई कहासुनी हो गई। देखते–देखते दोनों में जमकर मार पीट व ईट भी फेके जाने लगे ।

एक पक्ष के व्यक्ति की पत्नी जब बचाने आयी तो झगड़े में वो भी चोटहिल हो गई। पुलिस को दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त होने के बाद दोनों पक्षो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कर्यवाही की जा रही है।
दरअसल आज हरियावां थाने के लिलवल गाव के रहने वाले उदय अपने खेत मे तार लगा रहे थे इतने में पड़ोस खेत के रज्जन आ गए ।खेत को लेकर पहले विवाद हुआ फिर मार पीट होने लगी। मार पीट के दौरान ईट फेकने और डंडे का भी प्रयोग हुआ ।
रामपुर में तनाव के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा और सील की गई ज़िले की सीमाएं
घटना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने पर लेकर आ गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है । कर्यवाही की जा रही है।




