रामपुर में तनाव के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा और सील की गई ज़िले की सीमाएं

Report- Faheem khan

रामपुरः ईदगाह जा रही भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को रोक रहे पुलिस वालों पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया। पुलिस की आधा दर्जन बाइक जलाई गई साथ ही 4 पुलिस कर्मी घायल भी हुए यही नही 1 प्रदर्शनिकारी की मौत भी हुई है जिसकी वजह तलाशी जा रही है।

इस घटना में पुलिस पर पथराव भी हुआ पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े पर लाठीचार्ज भी किया दोनों ओर से फायरिंग की गई जिसमे पुलिस ने रबर की गोलियां भी दागी।

फायरिंग के दौरान फैज नामक युवक को गोली भी लगी है जिसे ज़िला अस्पताल लजाते वक्त मौत हो गई। बे काबू भी को देख कर ज़िले में सुरक्षा बड़ाई गई। और तनाव को कंट्रोल किया गया।

वहीँ रामपुर मे जिले की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्रा बरेली जॉन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिले भर की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

नागरिक बिल विरोधः कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया…

साथ ही यहां पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। कहा कि जिले में किसी बाहरी व्यक्ति की इंट्री न हो इसके लिए भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने रामपुर की जनता से शानित व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है।

LIVE TV