दुनिया की ये खूबसूरत गलियां और सड़कें आपको रूमानियत से देंगी भर
हमेशा हम चाहते हैं कि हम जिस घर, गली, मोहल्लें, में रहें हमारा घर गली और मोहल्ला साफ़–सुथरा और खूबसूरत दिखे. इसके लिए हमे अपनी गली मोहल्ले की साज –सज्जा करनी चाहिए. क्योंकि शहर गली-मोहल्ले को वहां के रहने वाले लोग ही खूबसूरत बनाते है, जिस तरह कुछ लोग अपने घर को सजाते है लोग उनके घर की सुन्दरता के मुरीद हो जाते है. उसी तरह आइए हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही खूबसूरत गली-मोहल्लों की सैर कराते है, जिनकी खूबसूरती आपका मदहोश कर देगी.
इटली
इटली में घरों के खिड़कियां, बालकनी और गलियां सुंदर रंग-बिरंगे फूलों से सजी हुई दिखाई देती है. फूलों से फैली खुशबू माहौल को सुगंध और ताजगी से भर देती है. यहां की फिजाएं और नजारे इतने हसीन होते है कि आपको अपना मुरीद बना लेंगे .
सैनफ्रांसिस्को
कैलिफोर्निया, अमेरिका विक्टोरियन स्टाइल में बने घर और लोंबार्ड स्ट्रीट दुनिया के सबसे घुमावदार सड़कों में से एक है. बरसात के मौसम में जब फूल उगते हैं तो उस समय उनकी खूबसूरती देखने लायक होती है. सैलानी यहां बस खूबसूरत सड़कों और उनकी सुन्दरता को देखने आते है.
ब्राजील
ब्राजील के पोर्टो एलेग्रे शहर को तीन भागों में बांटा गया है. और वहां सड़कों के किनारे खूबसूरत पेड़ लगाये गए है. यहां की रुआ गोंजकले दे कार्वाल्हो की 500 मीटर लम्बी सड़क सबसे शानदार है और वो 100 से ज्यादा टिपुआना पेड़ों से घिरी हुई है. वहां पर प्रकृति की एक अनोखी झलक देखने को मिलती हैं.
आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया पाउंड स्ट्रीट को जैकरांडा एवेन्यू के नाम से जाना जाता है. यहां की सड़कें लाइलेक के फूलों से लदी हुई रहती है. यहां की सड़कें सैलानियों को पुलकित कर देती हैं.
आयरलैड
अगर आपकों डरावनी और भूतिया जगहों पर घूमने का शौक रखते हैं तो पूर्वी आयरलैंड बैलीमनी के ब्रेगाघ रोड आपके इस शौक को पूरा कर देंगी. डरावने पेड़ों से यहां की सड़कें आपको भूतिया फिल्मों की कुछ सीन की याद दिलाएंगे .