भूलकर भी न पहुँच जाएँ इस गुफा में, क्यों इसकी खूबसूरती है एक छलावा…
आपने कई अनोखी गुफाएं देखी होंगी, परन्तु क्या कभी आपने दुनिया की सबसे बड़ी और खूबसूरत गुफा के बारे में सुना है? वियतनाम की Soon Doong गुफा को दुनिया की सबसे बड़ी गुफा होने का दर्जा प्राप्त हुआ है।
इस गुफा को एक किसान जिसका नाम ‘हो खान’ था उस व्यक्ति ने 1991 के आस-पास खोजा था। लेकिन वह पानी की भयंकर गर्जना एवं अँधेरे के कारण इस गुफा के अंदर जाने का प्रयास ही नही कर पाया और इस कारण इस गुफा के अंदर का रहस्य 18 सालों तक यानी 2009 तक यह लोगों के लिए अनजान रहा।
राजधानी में बढ़ता जा रहा बदमाशों का खौफ, 11वीं के छात्र को अगवाकर बेरहमी से पीटा
सन 2009 में ‘British Cave Research Association ने’ एक अभियान चलाकर इसके अंदर की झलक दुनिया को दिखलाई। यह गुफा वियतमान की पिछली सबसे बड़ी गुफा से 5 गुना और विश्व की तब तक की सबसे बड़ी गुफा, Malaysia की Deer Cave से 2 गुना बड़ी है।
इस गुफा का कुछ हिस्सा उपर से टुटा हुआ है जहा एक छोटा सा जंगल भी है। यह गुफा 5.5 मील लम्बी है।
इस पूरी गुफा में एक नदी बहती है जो भयंकर गर्जना करती है । इसी कारण इसमें जाने से लोग बहुत डरते है | इस गुफा से 300 मिलियन साल पुराने जीवाश्म मिले है।