खुशखबरी ! मोबाइल नंबर अब तीन दिन में होगा पोर्ट, जाने कैसे…

टेलिकॉम कंपनी ने मोबाइल नंबर को पोर्ट करने में जुड़े नियम को  लागू कर दिए हैं। वहीं देखा जाए तो  ट्राई के द्वारा ये नए नियम लागू किया गया हैं।
वहीं उपभोक्ताओ को मोबइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अलग से यूनीक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) जनरेट करना होगा। देखा जाए तो यूजर्स का नंबर तीन दिन भीतर पोर्ट हो जाएगा।
देखा जाए तो  यूजर्स को नंबर पोर्ट कराने के लिए यूनीक कोड जेनरेट कराना होगा और यह कोड तभी जेनरेट होगा, जब उपभोक्ता सभी नियमों का पालन करेंगे।
जहां पोस्टपेड ग्राहक अपने नंबर को किसी अन्य नेटवर्क पर तभी पोर्ट करा सकेंगे, जब उनके पेंडिंग बिल क्लियर होंगे। इसके अलावा उन ही नंबर को पोर्ट किया जाएगा, जो मौजूदा टेलीकॉम कंपनी के साथ 90 दिनों (तीन महीने) तक जुड़े रहे हैं। साथ ही दूसरी कंपनी के साथ जुड़ने से पहले उपभोक्ता को पुरानी कंपनी के नियम और शर्तों को पूरा करना होगा।
दरअसल यूनीक पोर्टिंग कोड यानी यूपीसी पूरे चार दिन तक एक्टिव रहेगा। हालांकि, जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ-ईस्ट में इस कोड की समय सीमा 30 दिन की होगी।
LIVE TV