खुशखबरी: अब डायलिसिस के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर!

रिपोर्ट – संजय पुंडीर

उत्तराखंड: हरिद्वार जिले में डायलिसिस के लिए दून के महंगे अस्पतालों के चक्कर लगाने वाले मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब मरीजों को डायलिसिस के लिए दिल्ली से लेकर देहरादून तक के महंगे अस्पताल जाने की जरूरत नही है। हरिद्वार के सरकारी मेला अस्पताल में डायलिसिस मशीन की दस यूनिट लगाई गई हैं|

मेला अस्पताल में लगाई गई इन मशीनों से मरीज हरिद्वार में ही निशुल्क अपना डायलिसिस करा सकेंगे। इसके लिए मेला अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है।

लोगों ने पुलिस चौकी खोले जाने का किया विरोध, कहा- गरीबों का होता है शोषण!

इस वार्ड में डायलिसिस करने वाले विशेषज्ञ स्टाफ की तैनाती की गई है। आचार संहिता के चलते इसका विधिवत उद्घाटन चुनाव के बाद किया जाएगा लेकिन मरीजों के लिए यह सेवा शुरू कर दी गई है।

LIVE TV