वहीं जियो से मुकाबले को लेकर एयरटेल ने भी कई अच्छे प्लान पेश किए हैं उन्हीं में से एक सस्ता प्लान भी जिसमें 4 लाख का जीवन बीमा और अन्य कई सेवाएं मिल रही है।
आइए जानते हैं इसके बारे में –
Wynk म्यूजिक –
देखा जाये तो रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी अपने ग्राहकों को विंक म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। म्यूजिक के अलावा आपको एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान में आपको एयरटेल एक्सट्रीम एप का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
लेकिन ऐसे में आप एयरटेल एक्सट्रीम एप पर वीडियो, फिल्म और लाइव टीवी देख सकेंगे। इन सबके अलावा आपको इस एप पर ऑरिजनल वीडियो शो भी देखने को मिलेगा।
फ्री में पढ़ाई –
इस प्लान के तहत एयरटेल चार महीने तक शॉ एकेडमी की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। शॉ एकेडमी कई तरह के कोर्स ऑनलाइन करवाती है जिसमें फोटोग्राफी, कोडिंग जैसे कोर्स शामिल हैं। यानी इस प्लान के साथ आप एक महीने तक फ्री में अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन-
दरअसल इस प्लान का एक बड़ा फायदा अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन का है। सिर्फ 299 रुपये में आपको 28 दिनों तक रोज 2.5 जीबी डाटा मिलता है और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।