खिलाड़ियों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था फिर भी हो रही है जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता…

रिपोर्टर – राकेश पंत , कोटद्वार 

खिलाड़ियों ओर खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार भले ही लाख दावे करती है लेकिन धरातल पर नजारा कुछ और ही देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ हाल कोटद्वार के मालवीय उधान में जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता खेली जा रही है.

 

 

 

जिला कबड्डी एसोसिएशन ने शहर के बीचों बीच जूनियर कबड्डी प्रतियोगियता का आयोजन तो कर दिया लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ना तो बैठने  की व्यवस्था है और ना ही खेल के लिए सही मैदान है खिलाड़ी मैदान में ही इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं खेलते वक़्त अगर खिलाड़ी चोटिल हो जाये तो उसके लिए डॉक्टर की व्यवस्था भी नही की है.

कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग की पटरी में दरार से अधिकारियों के उड़े होश, करीब दो घंटे तक बाधित रहा रेल आवागमन

जबकि जिला स्तर से ही खिलाड़ी स्टेट लेवल से नेशनल लेवल के लिए खिलाड़ी चुने जाते हैं अगर ऐसा ही हाल रहा तो खिलाड़ियों का भविष्य को कैसे उज्जवल बनाया जा सकता है.

जब हमने इन अव्यस्थाओ के बारे में खेल सचिव से पूछा तो उन्होंने बजट का रोना रो कर अपना पल्ला झाड़ दिया साथ कहा कि अगर कोई खिलाड़ी जख्मी होता है तो 500 मीटर की ही दूरी पर हॉस्पिटल है .जहा उनका ईलाज हो जाएगा इसे अंदाज लगाया जा सकता है कि जिला कबड्डी एसोसिएशन खेलो ओर खिलाड़ियों के प्रति कितना गम्भीर है.

LIVE TV