खुद बीमार है यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, ठेले पर लाए जा रहे मरीज

बस्ती- केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का दावा करती है. दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो सिस्टम पर तमाम सवाल खड़ा कर रही है . आज सुबह बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दुर्घटना में घायल को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया।

दरअसल लोग फोन करते रहे लेकिन एम्बुलेंस का नम्बर नही मिला तो स्थानीय लोगों ने घायल युवक को ठेले से अस्पताल लेकर पहुंचे. स्थानीय कर्मचारी व अधिकिरियो के लापरवाही के कारण ब्यवस्थाओ में सुधार नही हो रहा है

मामला बस्ती जनपद के हरैया तहसील का है जहाँ एनएच 28 हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने हरैया अस्पताल तक लाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया।

लेकिन कई बार मिलाने के बाद भी नम्बर नही लगा. अंत मजबूर होकर तड़पता युवक को ठेले पर लादकर सीएचसी पहुंचे. वहां डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि वहां एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दी गयी थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद कई बार 108 और 112 नम्बर मिलाया गया लेकिन नम्बर लगा नही. जिसके बाद आनन फानन में घायल को ठेले पर हरैया सीएचसी पहुंचाया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उड़ाई धारा 144 की जमकर धज्जियां, जानें पूरा मामला

वहीं डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक को बाहरी चोट कम लगी है लेकिन अंदरूनी चोट लगने की संभावना है. घायल को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी. जिसको देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रिफर कर दिया गया है जबकि हॉस्पिटल में एक एम्बुलेंस मेंटिनेंस के अभाव में बेकार पड़ी है।

LIVE TV