तंगी से जूझ रहे किसान की चमक गई किस्मत, खुदाई के दौरान मिला 20 लाख का हीरा

खुदाई में मिला हीरापन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी सुरेश यादव पेशे से किसान है, इन्हें लंबे समय से खेती में नुकसान हो रहा था। इस वजह से इन्होने खेती की जगह कुछ और करने की योजना बनाई और जिला प्रशासन से एक खान किराए पर ले ली। इसके बाद सुरेश ने इस खान में बेहिसाब पसीना बहाया क्योंकि बचा खुचा पैसा भी खान में खर्च हो चुका था। सुरेश ने कई-कई दिनों तक सिर्फ पानी पीकर काम चलाया और शायद यही वजह थी कि भगवान ने सुरेश की झोली में 5.82 कैरेट का हीरा डाल दिया।

खुदाई में मिला हीरा

बता दें कि सुरेश को खान में खुदाई के दौरान 5.82 कैरेट का हीरा मिला है। बाजार में इस हीरे की कीमत लगभग 20 लाख रूपए बताई जा रही है।

सुरेश ने कहा मैं खेती करके अपने परिवार को पालता था लेकिन लगातार मौसम की मार से खेती में नुकसान हो रहा था। इसकी वजह से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती जा रही थी। परिवार को पालने के लिए मुझे दूसरे खेतों में भी काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता था।

सुरेश ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने अपना खेत अपने बेटे को सौंप दिया और किस्मत आजमाने के लिए जिला प्रशासन से एक छोटी सी खान 250 रुपये में एक साल के लिए लीज पर ले ली।

उन्होंने कहा मैंने इस खान में बेहिसाब पसीना बहाया और शायद यही वजह थी, जिसका भगवान ने मुझे फल दिया। मुझे खुदाई के दौरान एक हीरा मिला।

गौरतलब है कि सुरेश को मिले हीरे की सरकारी मापदंडों के आधार पर नीलामी होगी। इसके बाद नीलामी में मिली रकम का 11.5 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार को देना होगा, बाकि हिस्सा सुरेश को मिलेगा।

LIVE TV