
श्रीनगर का डाउन टाउन इलाका बंद, पत्थरबाजी, टियर गैस शेलिंग आदि के लिए सुर्खियों में रहता है। यहां तैनात सुरक्षाबलों पर हमेशा मानवाधिकार हनन का आरोप लगता है। लेकिन इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का एक जवान मानवतावादी व्यवहार के कारण सुर्खियों में है।

सोमवार को बंद के दौरान सीआरपीएफ के जवान इकबाल सिंह का भूख से तड़पते एक बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद जवान की चारो तरफ वाहवाही हो रही है। वीडियो में जवान के जज्बे को देख सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भटनागर ने इस जवान को कमेंडेशन डिस्क देने की घोषणा की है।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि डाउनटाउन में तैनात 49 बटालियन की चार्ली कंपनी के जवान इकबाल सिंह ने सोमवार को बंद के दौरान खाना खाते समय देखा कि एक बच्चा बोल नहीं पा रहा और खाना खाने के लिए इशारा कर रहा है। इकबाल ने जब यह देखा कि बच्चा पैरालिटिक (दिव्यांग) है तो उसे अपने हाथ से खाना खिलाया। इसके बाद अपने हाथों से उसका मुंह भी साफ किया।
हालांकि यह वीडियो कैसे वायरल हुई उसका न उन्हें इल्म है और न तो इकबाल को, लेकिन यह जो एक पल था मानवता का एक अच्छा संकेत था। शर्मा ने बताया कि एक जवान के मानसिक दबाव और कठिन परिस्थितियों के बीच काम करने के दौरान ऐसा दृश्य सामने आना काबिले तारीफ है और जवान की सोच को दर्शाता है। उसके इस जज्बे की कद्र करते हुए सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भटनागर द्वारा उसे कमेंडेशन डिस्क की घोषणा की है और श्रीनगर सेक्टर के आईजी रविदीप सिंह साही ने भी उसे इनाम दिया है।
ट्रेनिंग के दौरान जो सीखा वही किया
जवान इकबाल सिंह ने कहा, हमें ट्रेनिंग में सिखाया जाता है कि चाहे कोई भी हो उसकी मदद करनी है और उसी प्रेरणा के चलते मैंने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि सीआरपीएफ 24 घंटे आवाम की मदद करने के लिए तत्पर है। वीडियो को देखकर लोगों का जो प्यार मिल रहा है उसके लिए मैं धन्यवाद करना चाहता हूं।
पुलवामा हमले में भी घायल जवानों की मदद की थी
यह पहला ऐसा वाकया नहीं है जब इकबाल सिंह ने किसी की मदद की हो। जब 14 फरवरी को पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था तब भी इकबाल हादसे का शिकार हुई गाड़ी के पीछे तीसरी गाड़ी चला रहा था। उसने उस समय भी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सुरक्षित साइड किया और बाद में घटना स्थल पर घायल जवानों की मदद की थी।
सीआरपीएफ प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि, इस तरह की घटनाएं लोगों के दिलों पर असर करती हैं। जिस तरह के हालात घाटी में बने हैं उन सबसे परे यह एक ऐसा वाकया है जो लोगों के दिलों को छुएगा और कहीं न कहीं चीजों को बेहतर करने में कारगर साबित होगा।
जानिए ऐसा क्या हुआ कि पद्मश्री सम्मान लौटाना चाह रहे हैं सैफ़
सीआरपीएफ हवलदार इकबाल सिंह ने कहा कि, मैंने जो किया वह मानवता के चलते किया। हमें जो प्रशिक्षण के दौरान सिखाया जाता है यानी दूसरों की मदद करना, उसी के तहत बच्चे को खाना खिलाया था। मुझे नहीं पता किसने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
 
 





