मरीज ने सीलबंध खांसी की दवाई का ढक्कर खोला तो पाया कुछ ऐसा कि उड़ गाए होश…

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के एमसीडी के बड़े अस्पताल राजन बाबू में मरीज को दी गई खांसी की दवाई में कीड़ा मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बारे में पता लगने से लोगों में दवाइयों के प्रयोग को लेकर दहशत की स्थिति पैदा हो गई है।

सीलबंध खांसी की दवाई

एमसीडी अधिकारियों ने इसकी जांच कड़ाई से करवाने का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे एक व्यक्ति राजन बाबू अस्पताल में दवाई लेने पहुंचा। उसे खांसी की शिकायत थी।

उसे खांसी का सिरप दिया गया। ध्यान से देखने पर पीड़ित को पता लगा कि सिरप की बंद शीशी के अंदर कीड़ा था। उसने इसके बारे में एक सामाजिक संस्था के सहयोग से अस्पताल को सूचित किया।

फेंगशुई के ये तीन सिक्के बदल सकते हैं आपकी किस्मत, लेकिन जान लें इस्तेमाल करने का तरीका नहीं तो…

प्रशासन इसकी जांच में जुटा है कि सिरप की बोतल उसके अस्पताल की है या नहीं। यदि है तो उसमें कीड़ा मिलने की जो बात कही जा रही है, वह कितनी सही है। नॉर्थ एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिरप में कीड़ा मिलने की शिकायत की जानकारी है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नॉर्थ एमसीडी के ही हिंदूराव अस्पताल में शाम को 40 मिनट के लिए बिजली गुल होने का पता चला है। इस दौरान आईसीयू तक ठप पड़ गए। गनीमत यह रही कि इससे किसी की जान पर नहीं बनीं।

अस्पताल के बच्चा वार्ड में तैनात डॉ राहुल चौधरी ने बताया कि शाम के वक्त करीब 40 मिनट के लिए बिजली गुल हुई थी। इस दौरान चार बच्चे वेंटिलेटर थे, जिन्हे अंबू बैग से तब तक ऑक्सीजन दी जाती रही, जब तक कि लाइट वापस नहीं आ गई। अस्पताल में लाइट जाने और उसके बैकअप का इंतजाम नहीं होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

LIVE TV