खत्म हुआ इंतजार, इन शहरो में सबसे पहल आएगा 5G, दूरसंचार विभाग का बयान आया सामने

4जी के बाद भारत को अब 5जी का इंतजार हैं। हालांकि , भारत में 5जी को लाने के लिए पिछले दो साल से ट्रायल चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी ये ट्रायल मई 2022 तक चलेगा। वहीं, 5जी को लेकर अब दूरसंचार विभाग ने एक बयान जारी है। दूरसंचार विभाग का कहना है कि मेट्रो और बड़े शहरों में 5जी को पहले लॉन्च किया जाएगा।

बयान में आगे बताया गया है कि गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे इन शहरों में 5 जी की सुविधा पहले उपलब्ध कराई जाएगी। ये ट्रायल लॉन्चिंग तौर पर नहीं बल्कि कमर्शियल तौर पर की जाएगी। हालांकि, इस शहरो में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पहले से ही 5जी नेटवर्क का ट्रायल कर रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 5जी के नए स्पेक्ट्रम की नीलामी मार्च-अप्रैल 2022 में होगी और उसके बाद 5जी नेटवर्क को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि स्पेक्ट्रम की कीमत को लेकर कोई बयान अभी सामने नहीं आया है। यदि स्पेक्ट्रम की कीमत अधिक होगी तो 5जी के प्लान भी महंगे होंगे।

LIVE TV