कोहरे के चलते खतरनाक सड़क हादसा होते-होते टला, बस की ट्रक से हुई थी जोरदार टक्कर

रिपोर्ट –  सतीश कश्यप

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में सुबह सुबह कोहरे की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते बचा जब परिवहन निगम की कैसरबाग डिपो और मुर्गी का दाना लादकर जा रहा ट्रक में आपस में टकरा कर पलट गए, चश्मदीतों के अनुसार घटना की वजह मुख्य कोहरा ही माना जा रहा हैं फिलहाल सुबह की वजह से सवारियां बस में लगभग एक दर्जन थी जिन्हें मामूली चोटें आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यहां से उनके घर भेज दिया गया।

खतरनाक सड़क हादसा

परिवहन निगम की कैसरबाग डिपो बस और ट्रक के आमने सामने टक्कर होने से दोनो गाड़ियां सड़क पर ही पलट गयी दोनो ड्राइवरों की सूझ बूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया लगा ,कैसरबाग डिपो बस यूपी-32 एल.एन-1155  लखनऊ से बहराइच जा रही थी।

आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद सोयबीन , जाने कैसे…

बाराबंकी से ट्रक संख्या 70 -एफटी 1069 मुर्गी का दाना लादकर लखनऊ की तरफ जा रहा था फिलहाल बस में बैठी एक दर्जन सवारियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरे वाहनों से उन्हें उनके घर भेज दिया गया ।

 

 

LIVE TV