क्रेटा की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है, अपने बदले लुक के साथ आ गई हैं मार्केट में

Hyundai की नई Creta को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. नई क्रेटा पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुई है और बुकिंग का आंकड़ा 14 हजार को पार कर चुका है. हालांकि इसकी बुकिंग लॉन्चिंग से पहले ही शुरू हो गई थी।Hyundai की नई Creta

Hyundai की नई Creta को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. नई क्रेटा पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुई है और बुकिंग का आंकड़ा 14 हजार को पार कर चुका है. हालांकि इसकी बुकिंग लॉन्चिंग से पहले ही शुरू हो गई थी।

कोरोना का असर -मेट्रोंं,ट्रेन,बस बंद सड़कें हुई विरान ,मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

अभी तक जो हुंडई को बुकिंग मिली है, उसमें 50% बुकिंग डीजल मॉडल के लिए हैं, बाकी 50% दो पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए हैं. न्यू जनरेशन SUV पांच वेरिएंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है.

क्रेटा में इंजन

बीएस-6 नॉर्म्स के लॉन्च की गई नई क्रेटा 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं.

नई क्रेटा में वॉयस कंट्रोल स्मार्ट पेनोरेमिक सनरूफ, एडवांस्ड LED हेडलैम्प, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, बॉस साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स) समेत कई फीचर्स मिलेंगे.

माइलेज

अगर माइलेज की बात की जाए तो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है. डीजल इंजन का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है.

नई क्रेटा के कैबिन का लुक बदल गया है, यह पहले के मुकाबले प्रीमियम है. इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है.

कीमत

मार्केट में नई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी. हुंडई ने अपनी नई कार क्रेटा की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है. इस कार की बुकिंग करवाने के लिए 25 हजार रुपए टोकन मनी देनी होगी. इसकी बुकिंग किसी भी हुंडई के स्टोर से आराम से की जा सकती है.

LIVE TV