क्रिस गेल का बड़ा बयान, भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्रिकेट को कह देंगे अलविदा !

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. गेल ने कहा कि वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है.

इन दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी. गेल ने यह घोषणा गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले की.

उन्होंने कहा ‘यह अभी अंत नहीं है. मेरे पास अभी भी आगे के कुछ मैच हैं, शायद एक और सीरीज. कौन जानता है कि क्या होगा, विश्व कप के बाद मेरी नीति क्या होगी? मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकता हूं और उसके बाद वनडे सीरीज.’

 

राजौरी में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, तीन हुए गिरफ्तार !

 

टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे गेल

भारत का विंडीज दौरा 3 और 4 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होने वाले दो टी-20 मैचों से शुरू होगा. इसके बाद टीम अंतिम टी-20 मैच के लिए गुयाना जाएगी, जहां 6 अगस्त को मैच खेला जाएगा.

हालांकि गेल टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा ‘मैं टी-20 नहीं खेलूंगा. वर्ल्ड कप के बाद मेरी यह योजना है.’

इसके बाद भारत और विंडीज तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी और फिर इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी.

 

https://www.youtube.com/watch?v=mwtGX5FYDJk

LIVE TV