बरेली: पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर दानिश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल; 15 मुकदमों का आरोपी, तमंचा व कारतूस बरामद

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया। दानिश के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा और उसे सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संग्रह किए।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात मुखबिर सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित दानिश, जो मोहल्ला गौसिया चौक का निवासी है, बिलायतगंज के पास छिपा हुआ है। इस पर बाइक सवार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बाइक की लाइट देखकर दानिश भागने लगा। पकड़ने के प्रयास पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दानिश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। रात करीब एक बजे आरोपी को सीएचसी ले जाया गया। घटनास्थल पर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह और सीओ नितिन कुमार भी पहुंचे।

सीओ नितिन कुमार ने बताया कि दानिश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है और आरोपी के सहयोगियों की तलाश जारी है। दानिश के गिरोह पर नजर रखी जा रही है।

LIVE TV