क्रिकेट में भारत के दबदबे के ऐलान ने बदल दी एक लड़की की जिंदगी, दिखा ‘दूसरा’ के ट्रेलर में

साल 2002 में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट लहरा दी थी. भारत नैटवेस्ट सीरीज़ जीत चुका था और सौरव गांगुली की टीम ने क्रिकेट में भारत के दबदबे का ऐलान कर दिया था. इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे आइकॉनिक क्षण में भी शुमार किया जाता है. अब इसी जीत पर एक फिल्म बनने जा रही है.

doosra trailer

फिल्म दूसरा का ट्रेलर शेयर करते हुए डायरेक्टर अभिनय देव ने ट्वीट किया. उन्होंने हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था. अभिनय ने दिल्ली बेली, गेम, फोर्स 2 और ब्लैकमेल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए इस फिल्म को अपने बेहद करीब बताया था. इस ट्रेलर में एक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो इस जीत से प्रभावित होकर अपने जीवन में भी आजादी की तलाश में जुट जाती है. इस फिल्म में क्रिकेट पत्रकार, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों के इंटरव्यूज़ भी फिल्म में देखने को मिलेंगे.

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में क्रिकेट पर बनने वाली फिल्मों का सिलसिला बढ़ा है. इमरान हाशमी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की बायोपिक में काम किया था. इसके अलावा रणवीर सिंह भी क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं.  इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले एग्नेलो दास ने लिखा है. फिल्म के एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर्स माशा और रोहन सजदेह हैं. अभिनव ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरूआत की थी. नैटवेस्ट फाइनल मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने दुनिया भर में अपने दबदबे का आगाज़ कर दिया था और इस जीत के साथ ही देश की सोच में भी शिफ्ट देखने को मिला था. ये फिल्म एक लड़की की कहानी के सहारे उस जीवंत सोच की कहानी कहने की कोशिश करेगी.

LIVE TV