क्यों उत्तर भारत में ही बार-बार आते हैं भूकंप के झटके, क्या है इसके पीछे की मुख्य वजह

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टेर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. भूकंप का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बागपत बताया जा रहा है.

भूकंप के झटके

मालूम हो कि बीते कुछ माह से उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. आईएमडी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फ़रवरी माह में भारत में कई जगह धरती हिली. इसमें उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और महाराष्ट्र का पालघर शामिल है.

हालांकि, जानकारों का कहना है कि आज का भूकंप मध्यम तीव्रता का था. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. बागपत में इसका एपिक सेंटर 5 किमी धरती के अंदर था.

मशहूर साहित्यकार नामवर नहीं रह, AIIMS में अंतिम सांस

इस तरह की हलचल धरती के अंदर होती रहती है. बार- बार आने वाले इस तरह के भूकंप को ‘Earthquake swarm’भी कहते हैं. यह ऐसी स्थिति होती है जिसमें एक लम्बे समय तक शृंखला बद्ध भूकंप के हल्के झटके आते हैं. इस दौरान टेक्टोनिक प्लेटों से घर्षण से बनी ऊर्जा जमीन से बाहर आती है.

यह स्थिति बीते दिनों से भारत के अलावा तजाकिस्तान, आयरलैंड और अमेरिका के कई हिस्सों में देखी गई है. हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है.

पुलवामा हमले के बाद BCCI ने लिया ये कड़ा फैसला, नहीं होगा कोई भारत-पाक मैच…

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में बीते एक माह में 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां तीव्रता 3 से 3.5 मापी गई है. यहां लोगों के मन में भय है. जानकारों ने इसे ‘Earthquake swarm’ का ही हिस्सा बताया है.

LIVE TV