गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश से टूटा पुल, खाई में गिरे वाहन

आजकल बारिश का कहर कई जगह देखने को मिल रहा है. इस साल हुई भारी बारिश ने जानमाल को खतरे में डाल रखा है. अब एक नया मामला सामने आया है गुजरात से. वहां के जूनागढ़ में भारी बारिश होने के बाद अचानक एक सड़क पुल टूटने से कई कारें खाई में जा गिरी. आपको बता दें कि ये दुर्घटना  जूनागढ़ के मलंका गांव के पास हुई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि अबतक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

गुजरात में पुल

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने लोगों को बाहर निकाला. पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश की वजह से पुल के नीचे की जमीन खिसक गई थी, जिसके चलते पुल ढह गया. पुल के ढहने से 500 मीटर तक सड़क में दरार आ गई है.

दोषियों को सजा न मिलने से नाराज रेप पीड़िता ने की आत्महत्या

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय पुल से कुछ वाहन गुजर रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए। पुल टूटने के बाद वाहनों में सवार लोगों की सांसे अटकी रही। पुल के आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद रास्ता बंद हो गया है और वाहनों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है.

 

LIVE TV