…क्या वाकई मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल ले रहा है युवाओं की जान, एक शोध में हुआ खुलासा

आज कल लोग अपनी हर छोटी से बड़ी ज़रुरतें अपने मोबाइल से ही पूरी करते हैं. अब बात चाहे भूख लगने पर खाने की हो, बोर होने पर गाना सुनने की, कहीं बाहर के लिए पहले से ही वहाँ के बारे में जानने की, या बाहर जाकर मूवी देखने के लिए टिकट बुक करने की. आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जरूरत से जच्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करने पर आपको किस तरह की सम्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

MOBILE

क्यों उग सिर पर सींग-

जो लोग सिर को ज़्यादा झुका कर मोबाइल का प्रयोग करते हैं उन पर इस घटना का अधिक प्रभाव होता  दिखाई पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की सनशाइन कोस्ट नामक यूनिवर्सिटी में किए रिसर्च में इस बात का खुलासा किया गया है. इस रिसर्च के मुताबिक बताया जा रहा है कि ज़्यादातर लोग मोबाइल का प्रयोग हमेशा सिर झुका कर ही करते हैं. मोबाइल का प्रयोग लोगों को कम-से-कम और बिना सिर को ज़्यादा झुकाए करना चाहिए. जब लोग अपने सिर को ज़्यादा झुका कर मोबाइल का प्रयोग करने लगते हैं तब उनके शरीर का वजन रीढ़ की हड्डी से उठ होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक पहुंचता है. इससे कनेक्टिंग टेंडन और लिगामेंट्स में हड्डी विकसित होती जा रही है. यही कारण है जिससे लोगों में सींग जैसी हड्डियां बढ़ रही हैं. ये गर्दन के ठीक ऊपर की ओर खोपड़ी से बाहर निकली हुई दिखाई पड़ रही हैं.

मुम्बई में हुई जमकर बारिश, मानसून कोंकण भी पहुंचा !

युवाओं पर इसका प्रभाव-

इस बीमारी से सबसे ज्यादा असर आज की युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है। क्योंकि अब उनके लिए मोबाइल का इस्तेमाल उनके एक साथी से भी ज़्यादा खास हो गया है. एक शोध में करीब 18 से 30 वर्ष के लोगों को शामिल किया गया. शोध के अनुसार यह लोग मोबाइल पर सबसे ज़्यादा घंटों तक बात करते हैं और इसी के साथ-साथ अपना दिन और रात इसी पर गुज़ारते हैं. इस रिसर्च में इन लोगों के साथ-ही-साथ 1200 और लोगों के एक्स-रे भी करवा कर देखे गए.

आधी रात काे बेरियर ताेड़कर भाग रहे मुजफ्फरनगर के बदमाश की सहारनपुर पुलिस से मुठभेड़

 कारण-

रिसर्च की मानें तो, मोबाइल में देखते वक्त अक्सर लोग अपनी गर्दन को इधर-उधर हिलाते रहते हैं. लेकिन गर्दन को बार-बार इधर-उधर हिलाते रहने से गर्दन के निचले हिस्से की मांसपेशियां खुद से ही खिंचने लगती हैं. इन्हीं कारणों से ये हड्डिया. सिर से निकलती हुई बाहर की ओर आने लगी हैं.

बच्चों पर भी पड़ा प्रभाव-

पहले पेपर के बाद अब दूसरे पेपर में 2016 के बाद 2018 में किए गए रिसर्च में चार और किशोरों पर रिसर्च किया गया. इनके सिरों पर सीगं निकले हुए दिखाई पड़ रहे हैं.   इतनी रिसर्च के बाद इस घटना को देखते हुए इसे आनुवांशिक कारण मानना सही नही. शोधकर्ताओं का दावा है कि मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से ही इन बच्चों की गर्दन पर दबाव के कारण सिर पर सींग निकले हैं.

LIVE TV