आधी रात काे बेरियर ताेड़कर भाग रहे मुजफ्फरनगर के बदमाश की सहारनपुर पुलिस से मुठभेड़

रिपोर्ट : नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर की पॉश कालाेनी में आवास विकास से चेकिंग बेरियर ताेड़कर भाग रहे बाइक सवार दाे बदमाशाें से मल्हीपुर राेड पर पुलिस की मुठभेड़ हाे गई।

इस दाैरान एक बदमाश पैर में गाेली लगने से गिर गया जबकि दूसरा फरार हाे गया। घायल बदमाश काे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसने अपना नाम सलमान निवासी मुजफ्फनगर बताया है।

बदमाश गिरफ्तार

घटना साेमवार-मंंगलवार की रात करीब एक बजे की है। एसपी सिटी विनीत भटनाकर के अनुसार पॉश कालाेनी आवास विकास में काेतवाली सदर बाजार पुलिस चेकिंग कर रही थी।

इसी दाैरान बाइक सवार दाे युवक चेकिंग बेरियर ताेड़कर मल्हीपुर राेड की ओर भागने लगे जिन्हे मल्हीपुर राेड पर रामनगर गांव से आगे पुलिस ने घेर लिया।

खुद काे घिरता हुआ देख इन्हाेंने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस की और से फायरिंग की गई ताे एक बदमाश के पैर में गाेली लगी जाे माैके पर ही गिर गया लेकिन इसका एक साथी फरार हाे गया।

कालेधन पर नकेल कसने वाली सरकार, पांच साल में सिर्फ 5,520 करोड़ ही निकाल पाई !

गाेली लगने से घायल हुए बदमाश के कब्जे से .315 बाेर का तमंचा और एक माेबाईल फाेन बरमाद हुआ है। बाइक पर सहारनपुर का नंबर है जिसकी जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सलमान पर 12 से अधिक मुकदमा हैं।

LIVE TV