क्या नायरा कार्तिक को एक कर पाएंगे उनका बेटा?
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आने के बाद शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो के नए ट्रैक को पसंद किया जा रहा है. ये शो पिछले 10 साल से चला आ रहा है. अब तक सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल चुके हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है.
प्रोमो में दिखाया गया है कि कार्तिक आने वाले दिनों में कायरव यानी अपने बेटे से मिलेगा. कायरव जब कार्तिक से मिलेगा तो उसे अपनी मां (नायरा) की कही बात याद आएगी.
शाहिद कपूर की मच अवेटेड मूवी ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने की करेगी कमाई
आकाश गुलाबी हो जाएगा. ब्लू बटरफ्लाई उड़ेंगी. कायरव कार्तिक को देखकर उसे गले लगा लेगा. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कार्तिक सालों बाद अपने बेटे से मिलेंगे.
इन दिनों चल रहे प्लॉट में कार्तिक और नायरा अलग हो चुके हैं. दोनों का एक बेटा भी है. नाम है ‘कायरव’. लेकिन कार्तिक को इस बात का पता नहीं है कि उसका एक बेटा भी है. नायरा कायरव को लेकर गोवा में रह रही है. वहीं कार्तिक और पूरी फैमिली को लगता है कि नायरा की मौत हो चुकी है.
https://www.instagram.com/p/By20qNGF63q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
बता दें कि कार्तिक ने नायरा पर शक किया था. कार्तिक ने नायरा से पूछा था कि मिहिर और उसके बीच कुछ हुआ था क्या.
रविवार को मृत पाए गए टीवी शो निर्माता सोहन चौहान की मौत का खुलासा
इस बात का नायरा को इतना बुरा लगा कि वो घर से बिना बताए निकल गई थी और डेंजर एरिया में पहुंच गई थी, जहां पर ब्लास्ट हो रहे थे. इसी के बाद नायरा सबकुछ छोड़ कर गोवा चली गई और सभी को लगा कि नायरा की ब्लास्ट में डेथ हो गई.
अब गोवा में नायरा योगा क्लासेज चलाकर अपना गुजारा कर रही है. आने वाले एपिसोड्स में दिलस्चप मोड़ आने वाला है.