
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और भारत के बीच बे ओवल में रविवार को दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली। भारत के लिहाज से विश्व कप से पहले यहा प्रदर्शन काफी अच्छा है।

हाल के मैचों में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को टीम में खामी नजर आ रही है। विराट कोहली ने खुद बताया कि उन्हें किसी बात की परवाह है। उन्हें विश्व कप को लेकर कहा कि बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे। कोहली ने मैच के बाद कहा,’ हमने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया हमने संतुलित बल्लेबाजी की लेकिन हमें बीच ओवर में ज्यादा रन बनाने की जरूरत है।
ड्रिंक्स के बाद मैंने प्रयास किया कि 34वें से 40वें ओवर के बीच आक्रामक बल्लेबाजी करूं ताकि 340- 350 रन बन सकें। मेरे आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को समय लगा।
शर्मनाक! खुद को जीवित साबित करते-करते बूढ़ी हो गईं 2 बहनें, लेकिन अभी भी तरीखों का…
हमें विश्व कप से पहले इन चीजों को ध्यान में रखना होगा।’ उन्होंने कहा,’ हमें इस दौरान 15. 20 रन अतिरिक्त बनाने होंगे।’ कोहली ने कुलदीप और युजवेंद्र चहल की तारीफ करते हुए कहा कि वह दोनों किफायत की जगह विकेट निकालने पर ज्यादा देते हैं। दोनों विकेट लेने के लिए काफी तत्पर रहते है।





