कोल्ड ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत गंभीर

REPORT- आयुष भारद्वाज

कासगंज-कासगंज जिले में एक फूड प्वाजनिंग का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के आठ सदस्यो की हालत खराब हो गई। आनन फानन में उन्हें कासगंज जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उनका उपचार चल रहा है। मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर रामपुर का है। बताया जा रहा है कि रामू नगला दल मढावली चैराहे से नफीस खां की दुकान से माजा कोल्डड्रिंक लेकर आया था।रामू ने मौसी के घर रामपुर अभयपुर गांव में लेकर पहंुचा।

जहां रामू, रविन्द्र, सन्नाम, राजकुमारी, वेगवती, राधेश्याम, नीलम, होरी लाल ने मिलकर पी। बाद में सभी घर के सदस्यों की हालत खराब होने लगी। उन्हें एंबुलेंस की मदद से कासगंज जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उधर फूड प्वाजनिंग की खबर जिलाप्रशासन को मिलते ही हड़कंप मच गया। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एसपी सुशील घुले के साथ अन्य अधिकारी अस्पताल में पहंुच गये। जहां बेहोश हुए परिवार के सदस्यों से जानकारी हासिल की और कोल्डड्रिंक का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए।

जम्मू – कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास 366 पक्ष 66 विपक्ष में

साथ ही जिस दुकान से कोल्डड्रिंक खरीदी गई है। उसको सीज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद वासियों से आहवान करते हुए कहाकि अगर कोई खाद्य सामिग्री खरीदें तो एक्सपायरी डेट जरूर देखे।

LIVE TV