कोलम्बिया की माँ ने कर दिखाया वह कमाल जिसे देखकर कहेंगे माँ एक वरदान

माँ बच्चों के लिए एक वरदान होती हैं. माँ के लिए उनके सरे बच्चे बराबर ही होते हैं. खुद को भूखा रख कर अपने बच्चों का पेट भरे वाही तो होती हैं ‘माँ’. ये सब बाते कोलम्बिया की एक महिला ने साबित किया हैं, महिला ने अपने बच्चे को चौथे मंजिल से गिरने से बचाया. कोलम्बिया से ये विडियो बहुत   तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में बच्चा चौथे मंजिल से गिर रहा हैं और माँ ने उसे सुपर माँ  की तरह बचाया. ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई और सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

कोलम्बिया

असल में, बच्चा सीढ़ियों के पास रेलिंग पकड़ कर खड़ा था और थोड़ी ही देर में वो रेलिंग से गिरने ही वाला था, कि तभी उसकी माँ की नज़र उस पर गई और माँ ने दौड़कर बच्चे की जान बचा ली. वीडियो में माँ और बेटे कोलम्बिया के मेडेलिन में लॉरेल्स कॉलोनियल बिल्डिंग में मोनसेरेट निर्माण कंपनी के कार्यालय के एक दरवाजे के बाहर इंतजार कर रहे थे।

बच्चा सीढियों की ओर भाग रहा होता हैं और चौथे मंजिल से गिरने ही वाला होता हैं, तभी उसकी माँ दौड़कर उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी और खींच लेती हैं. घटना के दौरान डिलीवरी मैन लिफ्ट के बाहर से निकल रहा था और जब उसने इस घटना को देखा तो उसने भी बच्चें को बचने की कोशिश की .

गाज़ियाबाद में खाली पड़े प्लॉट में मिली युवती की लाश, जताई हत्या की आशंका

वैसे अभी इस बात का पता नही चला है, कि घटना के दौरान बच्चें को चोट आई हैं या नहीं पर सोशल मीडिया में माँ की तारीफ बहुत हो रही हैं. माँ ने अपने बच्चे की जान बचाकर ये साबित किया हैं, कि माँ बच्चों के लिए एक वरदान ही हैं.

LIVE TV