गाज़ियाबाद में खाली पड़े प्लॉट में मिली युवती की लाश, जताई हत्या की आशंका

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाज़ियाबाद में 34 साल की महिला की लाश खाली प्लॉट पर मिली। हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका बताई जा रही है। लेकिन मौके पर ही महिला का पति जब पहुंच गया तो उसने चौंकाने वाले आरोप लगाए।

पति ने क्यों कहा कि मेरी पत्नी अमीर थी और इसलिए चली गई उसकी जान। जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।

युवती की हत्या

गाजियाबाद के लोनी इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सिल्वर सिटी इलाके में एक खाली प्लॉट में महिला की लाश मिली। महिला की पहचान 34 साल की अमरावती के रूप में हुई है।

अमरावती इलाके की ही रहने वाली थी। महिला का पति रब्बू मौके पर पहुंचा। और उसने कहा कि मेरी पत्नी काफी अमीर थी। और इसलिए हम 4 सालों से अलग रह रहे थे।

बरेली में चार साल के मासूम की हत्या के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

यह बात जैसे ही लोगों ने सुनी बेहद चौंकाने वाला मामला नजर आ रहा था। महिला के पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने पूरे इलाके के लोगों को रुपए उधार दिए हुए थे।

हालांकि पुलिस ने मामले में महिला के पति से भी पूछताछ की है और तमाम जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला की हत्या की गई है या फिर इसके पीछे कुछ और वजह है। महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

LIVE TV