कोलंबो टेस्ट : 100वां टेस्ट मैच जीत बांग्लादेश ने रचा इतिहास

कोलंबो टेस्टनई दिल्ली।  बांग्लादेश ने रविवार को अपने 100वें टेस्ट मैच में श्रीलंका को उसी के घर में चार विकेट से मात देते हुए कोलंबो टेस्ट में इतिहास रच दिया। बांग्लादेश को चौथी पारी में जीतने के लिए 191 रनों की जरूरत थी। जिसे उसने मैच के पांचवें दिन तमीम इकबाल के 82 रनों की बदौलत हासिल किया। बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाला चौथ देश बन गया है। यह कारनामा उसके अलावा आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने किया है।

मेजबान टीम ने चौथे दिन का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 268 के स्कोर के साथ किया था। मैच के आखिरी दिन श्रीलंका ने अपने खाते में 51 रन और जोड़े। बांग्लादेश ने उसकी दूसरी पारी का अंत 319 रनों पर किया।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश दो लगातार झटकों से परेशानी में आ गई थी। 22 के कुल स्कोर पर रंगाना हेराथ और ने दिलरुवन परेरा ने क्रमश: सौम्य सरकार (22) और इमरुल कायस (0) के विकेट लेकर उसे सकते में डाल दिया था। लेकिन इकबाल ने सब्बीर रहमान (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

मैन ऑफ द मैच इकबाल 131 के कुल स्कोर पर आउट हुए। रहमान भी 143 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शतक लगाने वाले शाकिब अल हसन ने 15 और मोसादेक हुसैन ने 13 रनों का योगदान दिया। कप्तान मुश्फीकुर रहीम (नाबाद 22) और मेहेदी हसन मिराज (नाबाद 2) ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

LIVE TV