कोर्ट के फैसले के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मनोज तिवारी ने की अपील

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी गाजियाबाद में मौजूद थे। मोहन नगर स्थित कॉलेज में वह बच्चों के क्विज कंपटीशन में पहुंचे जहां पर उन्होंने बातचीत के दौरान अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर भी बात की।उन्होंने कहा कि 68 साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। और उन्हें बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है कि अब राम मंदिर बन जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि फैसला जिसके भी पक्ष में आए, दोनो पक्षो को संयम बरतने की जरूरत है।

उन्होंने दिल्ली में ऑड इवन फार्मूले के लागू होने पर भी केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि पटाखे तो सिर्फ 2 दिन चलाए जाते हैं। और पराली भी भले ही जलाई गई हो।

लेकिन प्रदूषण के अन्य कई कारण है। जिस पर दिल्ली सरकार ने काम नहीं किया। और अगर आने वाले वक्त में दिल्ली की जनता बीजेपी को मौका देगी तो इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। वहीं उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही राजनीति पर कहा कि ऐसा नहीं सोचा था।

लखनऊ से आठ लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट, 7 गाड़ियां बरामद

जिस कार्यक्रम में मनोज तिवारी पहुंचे थे उस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता और जाने-माने बॉलीवुड विलेन गुलशन ग्रोवर भी शामिल हुए।जिन्होंने अपने डायलॉग बच्चों को सुनाएं।

LIVE TV