कोरोना हेल्प : ट्विटर ने दिया 110 करोड़ का दान, इन तीन संस्थाओं को मिलेंगे पैसे

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को देश में कोरोना के कुल 3.11 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। इससे पहले रविवार को 3.66 लाख मामले सामने आए थे। लगातार बढ़ते कहर के बीच दुनिया के कई देश और हस्तियां आगे आईं और सभी ने भारत की मदद की।

भारत की मदद के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी 15 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 110 करोड़ रुपए दान दिए हैं। ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट के द्वारा यह जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट के साथ ही गूगल डॉक्स का लिंक भी शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि यह पैसे भारत को कैसे मिलेंगे।

गूगल डॉक्स के डाटाबेस के अनुसार जैक डॉर्सी द्वारा दिए गए यह पैसे Care, Aid India और Sewa International USA को मिलेंगे। यह सभी गैर लाभकारी संस्थाएं है। वहीं इन पैसों से ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर, वेंटीलेटर जैसी मशीनों को खरीदा जाएगा। जिन्हें सरकारी अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर पर पहुंचाया जाएगा। आपको बता दें कि सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित, मानवीयर और गैर-लाभकारी सेवा संगठन है।

LIVE TV