बीजिंग पहुंचे देश के प्रधानमंत्री, खतरनाक कोरोना वायरस से 106 से भी ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 106 तक पहुंच गई है। सोमवार को चीन की राजधानी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीजिंग में इस वायरस के एक आदमी की मौत का मामला सामने आया है।

कोरोना वायरस

आपको बता दें चीन में 2,700 से ज्यादा लोग इस मामले में अस्पताल में भर्ती हैं और करीब 1300 और मामले भी सामने आए हैं। चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग सोमवार को कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर पहुंचे। कोई नेता पहली बार इस मामले में शहर पहुंचा है।

बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि यहां कोरोना वायरस के कारण 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह आठ जनवरी को वुहान गया था और वहां से लौटने के बाद उसे बुखार हो गया था। उसके श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था जिससे सोमवार को उसकी मौत हो गई। सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली की खबर में बताया गया है।

कि इस महामारी से निपटने तथा इसकी रोकथाम के लिए हो रहे कामों का निरीक्षण करने की खातिर क्विंग वुहान पहुंचे हैं। वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के उस उच्च अधिकार प्राप्त समूह के अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं जो तेजी से फैल रहे इस वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।

आज का राशिफल, 28 जनवरी 2020, दिन- मंगलवार

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इलाज करा रहे लोगों में से 461 मरीजों की स्थिति ‘नाजुक’ है। इस वायरस को आधिकारिक तौर पर 2019-एनसीओवी कहा जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आयोग को उद्धृत करते हुए कहा कि इलाज के बाद 51 लोगों की हालत में सुधार हुआ है. इसके अलावा कुल 5,794 लोग संदिग्ध मरीज हैं।

आयोग ने बताया कि ऐसे कुल 32,799 लोगों का पता लगाया गया है जो इस कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में थे। इनमें से 30,453 को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है जबकि 583 लोगों को रविवार को छुट्टी दे दी गई। तिब्बत को छोड़कर चीन के लगभग सभी प्रांतों से कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्थिति को देखते हुए चीन में नए साल की छुट्टियां तीन और दिन बढ़ा दी गई हैं ताकि लोग घरों से बाहर निकलने से बच सकें।

 

LIVE TV