अमेरिका के बाद पाकिस्तान पर कहर बरसा सकता है कोरोना

इस्लामाबाद। अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान पर कोरोना काल बनकर बरसने वाला है। लगातार बढ़ते मामले इस ओर इशारा करने के लिए काफी हैं कि वहां की स्थिति काफी खराब होनो वाली है। तेजी से हुआ इजाफा जो करीब 4500 के पार पहुंच गया है और करीब 66 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। 727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 45 लोगों की हालत गंभीर है।

 

कोरोना वायरस

पंजाब प्रांत में कोविड-19 के 2,270 मामले, सिंध में 1128, खैबर-पख्तूनख्वा में 620, बलूचिस्तान में 219, गिलगित बाल्टीस्तान में 215, इस्लामाबाद में 107 तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 33 मामले सामने आए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 54,706 लोगों की जांच की गई है इनमें 2,478 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. सरकार ने जरूरतमंदों को नकद भुगतान करने समेत कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं.

इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एलान किया कि विशेष नमाज ‘सलात-उ-तौबा’ सीमित लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रपति आवास पर शुक्रवार को अदा की जाएगी. प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को पेशावर का दौरा करेंगे जहां खैबर-पख्तूनख्वा सरकार इस विषाणु पर लगाम लगाने के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों पर उन्हें विस्तार से जानकारी देगी.

उधर IANS की खबर के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर आए चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में चीन (China) के मुकाबले में कोरोना वायरस (Corona Virus) बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है. ‘जियो उर्दू’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. पाकिस्तान दौरे पर चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस टीम का नेतृत्व चीन के सिंक्यांग प्रांत के स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉक्टर मामनघोई कर रहे हैं. टीम ने पंजाब और सिंध की सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर कोरोना वायरस से निपटने पर सुझाव दिए हैं.

MHRD ने शुरु की एक नई योजना,कोविड -19 दीक्षा प्लेटफॉर्म के जरिए प्रशिक्षण प्राप्त करें…

सिंध सरकार के प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक बैठक के बाद डॉक्टर मामनघोई ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस चीन की तुलना में कहीं अधिक तेजी से फैल रहा है और यह बेहद चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ईरान से लौटने वाले श्रद्धालुओं में से पचास फीसदी में वायरस मिला और अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए 15 फीसदी लोग इससे संक्रमित हुए हैं.

LIVE TV