कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अब तक 12 मौतें…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। वहां पर बढ़ते हुए मरीजों की संख्या पर भी कोई रोक नहीं लग पा रही है। अब तक इस बीमारी से भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 मौतें तो सिर्फ महाराष्ट्रसे ही सामने आई हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है।

 

कोरोना वायरस

पुणे से निज़ामुद्दीन मरकज़ में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की कुल संख्या 130 से ज्यादा है, उनमें से कई या तो पुणे में नहीं हैं या फिर उन्हें ट्रेस नहीं किया जा सकता है. उनके लिए तलाश जारी है

मुंबई में 16 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और पुणे से 2 और मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई

आज का राशिफल, 01 अप्रैल 2020, दिन- बुधवार

पुणे में निज़ामुद्दीन मरकज़ (दिल्ली) मामले को लेकर अब तक 60 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, किसी में भी लक्षण नहीं हैं. सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है, दूसरे लोगों की ट्रेसिंग जारी है

LIVE TV