कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ पर दीदार-ए-ताज की चाहत भी पड़ रही भारी

 कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ पर दीदार-ए-ताज की चाहत भारी पड़ रही है। कोरोना के संक्रमण की दहशत को भूलकर पर्यटक सुरक्षित माहौल में ताजमहल का रुख कर रहे हैं। मंगलवार को 1707 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया, जिनमें सात विदेशी पर्यटक शामिल थे। वहीं, आगरा किला देखने 241 पर्यटक पहुंचे, जिनमें पांच विदेशी पर्यटक शामिल थे।

स्मारकों को कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए 17 मार्च को बंद कर दिया गया था। 188 दिनों की बंदी के बाद सोमवार को ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए खुले थे। मंगलवार सुबह ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या कम रही। दिनभर दो-तीन पर्यटकों के ग्रुप पहुंचते रहे। शाम चार बजे के बाद पूर्वी व पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की संख्या अधिक रही। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार उन्हें शरीर का तापमान नियंत्रण में होने, मास्क लगाने और हाथों व पैरों को सैनिटाइज कराने के बाद स्मारक में प्रवेश दिया गया। ताजमहल पर सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 472 पर्यटक अधिक आए। जबकि आगरा किला पर सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को सात पर्यटक कम हो गए।

आगरा किला पर की व्यवस्था

आगरा किला पर नेटवर्क प्रोब्लम की वजह से सोमवार को पर्यटकों को काफी परेशानी हुई थी। कुछ पर्यटक स्मारक देखे बगैर ही लौट गए थे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने मंगलवार को टिकट विंडो के नजदीक एक कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी। यहां टिकट विंडो तक मोबाइल नेटवर्क काम करता है। इसके आगे नेटवर्क प्रोब्लम रहती है। इससे पर्यटकों को सहूलियत रही।

ताजमहल पर यह रही स्थिति

-सुबह नौ बजे तक 90 पर्यटक आए।

-दोपहर एक बजे तक 669 पर्यटक आए।

-शाम चार बजे तक 1201 पर्यटक आए।

-शाम 5:30 बजे ताज बंद होने तक 1707 पर्यटक आए।

ताजमहल पर आए पर्यटक

भारतीय, 1543

विदेशी, 7

बच्चे, 157

कुल, 1707

पर्यटकों की स्थिति

स्मारक, सोमवार, मंगलवार

ताजमहल, 1235, 1707

आगरा किला, 248, 241

LIVE TV