कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर अस्पताल, 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
प्रयागराज। कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत समेत पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है…. वहीं इसकी दस्तक उत्तर प्रदेश में भी दिखाई और सुनाई देने लगी है…. प्रयागराज में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जाने लगी है……
मोती लाल नेहरु मंडलीय चिकित्सालय में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका के चलते 20 बेडों का एक वार्ड तैयार कर लिए गया है…. और अस्पताल में डॉक्टर मास्क पहन कर मरीजोम को देख रहे हैं ताकि कोरोना से बचा जा सके….
हांलाकि प्रयागराज में अभी कोरोना का कोई संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है…. मोती लाल नेहरु मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी.के.सिंह के मुताबिक कोरोना के संभावित मरीजों की हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है कि इन मरीजों ने किन देशों की यात्रा की है
वो 5 खान जिनका बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का, कुछ फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया करियर…
या फिर किन लोगों के सम्पर्क में आये हैं….. हमारे संवाददाता सैय्यद आकिब रज़ा ने आइसोलेशन वार्ड का जायज़ा लिया और वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ से बात की….