कोरोना वायरस के मद्देनजर पीएम मोदी की सभी मंत्रियों के साथ बैठक, दिए यह निर्देश…

नई दिल्ली। पीएम मोदी खुद कोरोना वायरस पर नजर रखे हुए जिसके तहत वह अभी दिल्ली में सभी मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हो रही है। इस दौरान मोदी ने सभी से लॉकडाउन की पालन करवाने की बीत कही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का भी खास ख्याल रखा जाए कि लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्क्त ना हो।

पीएम मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

लॉकडाउन के बाद देश के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली बैठक है. 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ्यू से दो दिन पहले 20 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. उस समय उन्होंने कोरोना के वैश्विक खतरे के प्रति मुख्यमंत्रियों को आगाह करते हुए पूरे देश को एकजुट होकर इसका सामना करने की जरूरत पर जोर दिया था. 24 मार्च को पूरे देश में किए गए लॉकडाउन के बाद से राज्यों को प्रवासी मजदूरों से लेकर कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ा है.

अगर आप भी रात में बाल धोती हैं तो संभल जाइए, हो सकती हैं ये समस्‍याएं

हालांकि, कैबिनेट सचिव और गृह सचिव लगातार राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बातचीत कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ राजनीतिक नेतृत्व की एकजुटता ज्यादा जरूरी है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की आज की बैठक अहम मानी जा रही है. उम्मीद है कि सभी मुख्यमंत्री पिछले एक हफ्ते के लॉकडाउन के अपने अनुभवों को साझा करते हुए राज्यों के सामने आ रही दिक्कतों को भी प्रधानमंत्री के समक्ष उजागर करेंगे.

 

LIVE TV