लॉकडाउन के 13वें दिन असम में इतने लोग कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढ़त ही जा रहा है। 24 घंटों में देश में 505 से ज्यादा और नए मामले भी सामने आ रहे हैं। इन बढ़े हुए आंकड़ों पर पूरा हिस्सा तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों का ही है। देश में बढ़ी तादात में शामिल इन लोगों ने संक्रमित के होने के बाद देश के अन्य कई हिस्सों में गए।

 

कोरोना पॉजिटिव

वहीं दूसरी तरफ रविवार की रात 9 बजे पूरा देश कोरोनावायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में एकजुट होकर खड़ा हो उठा. कोविड -19 (COVID-19) से जंग के खिलाफ पीएम मोदी ने देश वासियों से से ये अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद करके अपने छत पर या फिर बॉलकनी में एक दीपक प्रज्जवलित करें यह चाहे दीपक हो, कैंडिल हो या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट हो. पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के बाद ऐसा करने की देशवासियों से अपील की, ताकि आप जब बालकनी या छत पर जाएं और सबके घरों में दीपक जलता हुआ देखने के बाद आप खुद को कोरोना से जंग में अकेला न समझें. पीएम के इस आह्वान को देशवासियों ने सिर माथे पर लेते हुए खूब दीपक जलाए.

LIVE TV