कोरोना को लेकर किम जोंग का दावा, चीन भी मिला रहा सुर में सुर

उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के 75वें स्थापना दिवस पर किम जोंग ने एक अजीबो-गरीब दावा किया है। उन्होंने दिवस के दौरान दावा किया कि उनके देश में एक भी कोरोना वायरस का एक भी केस नही है । सैन्य परेड संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि ‘वो जनता का शुक्रिया अदा करते हैं कि उनके देश में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.’

किम जोंग ने कहा कि दुनिया के दूसरे मुल्कों को भी इस कर्तव्य और हमारी सरकार द्वारा इस घातक वायरस से लड़ी गई लड़ाई को मानना चाहिए। मैं शुक्रगुजार हूं कि नॉर्थ कोरिया में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं इस आयोजन और यहां उपस्थित लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को देखर खुश हूं। मुझे धन्यवाद के अलावा कोई शब्द नहीं सूझ रहा। किम जोंग ने कहा कि हमारी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।

LIVE TV