कोरोना की मार ने ढीली की आम जनता की जेब, आटा, दाल, खाने का तेल हुआ महंगा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी तरह छुट्टी पाने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। लेकिन इस लॉकडाउन में खाने-पीने की सभी आवश्यक चीजों पर कोई भी किसी भी तरह का रोक नहीं लगाई गई थी। इस दिशा में सरकार तमाम तरह के काम कर रही हैा हालांकि कुछ दिनों में खाने की कुछ वस्तुओं के रेट में उछाल देखने को मिला है।

आटा, दाल, खाने का तेल

किराना सामाना के खुदरा एवं थोक कारोबारियों ने बताया कि फैक्टरियों व वितरकों की तरफ से सप्लाई कम हो रही है. दिल्ली के शाहदरा इलाके के थोक कारोबारी सुशील कुमार ने बताया कि आटा और बेसन की सप्लाई मिलों से कम हो रही है और जो कुछ सप्लाई हो रही है वह ऊंचे भाव पर आ रही है. कुमार ने बताया कि आटे की 50 किलो की बोरी जो पहले 1,150 रुपये में आती थी उसकी कीमत पर अब 1,400 रुपये हो गई है. इसी प्रकार एक खास ब्रांड के बेसन की 35 किलो की बोरी जो पहले 1,970 रुपये में आती थी उसकी कीमत अब 2400 रुपये हो गई है.

TVS Scooty Pep Plus BS6 इंजन के साथ लॉन्च,जानें नए फीचर्स और कीमत

मंडावली के एक किराना कारोबारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में बिकने वाली खाद्य वस्तुओं की सप्लाई काफी कम हो गई है क्योंकि वितरक बताते हैं कि स्टॉक खाली हैं. उन्होंने बताया कि बिस्कुट, नमकीन, सूजी, दलिया, मैदा व अन्य पैकेट वाली वस्तुएं जो मिल भी रही हैं उनके लिए अनाप-शनाप रेट मांग रहे हैं, इसलिए वह ऐसे सामान सीमित मात्रा में लाते हैं. ग्रेटर नोएडा के एक किराना स्टोर वाले ने बताया कि उनकी दुकान में ब्रांडेड आटे की मांग ज्यादा रहती है, लेकिन वितरक को वह फोन करके थक चुके हैं वह उठाते ही नहीं हैं.

 

LIVE TV