TVS Scooty Pep Plus BS6 इंजन के साथ लॉन्च,जानें नए फीचर्स और कीमत

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर TVS Scooty Pep Plus (टीवीएस स्कूटी पैप प्लस) को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ लॉन्च किया है। नए मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि नए स्कूटर में सिर्फ पेंट स्कीम में बदलाव देखने को मिलेगा। TVS Scooty Pep Plus BS6

पावर
TVS Scooty Pep Plus BS6 में 87.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 6,500 rpm पर 5 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 5.8Nm टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में CVT गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही इंजन में इकोथ्रस्ट टेक्नॉलजी भी मिलती है। कंपनी के मुताबिक  इकोथ्रस्ट टेक्नॉलजी से इंजन का पिकअप और माइलेज बढ़ जाता है।

फीचर्स
अपडेटेड Scooty Pep Plus में मोबाइल चार्ज करने के लिए 12V सॉकिट और साइड स्टैंड अलार्म दिया गया है। स्कूटर का वीलबेस 1,230 mm है। इसके दोनों तरफ 110 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। Scooty Pep Plus का वजन सिर्फ 95 किलोग्राम है। इसका डिजाइन और कम वजन खासकर महिलाओं को ध्यान तैयार किया गया है।

Facebook ने मैसेंजर डेस्कटॉप एप किया लॉन्च,जानिए क्या हैं खासियत

LIVE TV