कैबिनेट गठन के लिए मोदी अमित के बीच 5 घंटे चला मंथन, 30 मई को कोविंद दिलाएंगे शपथ

लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब भाजपा में केंद्र सरकार के कैबिनेट गठन पर मंथन का दौर चल रहा है। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच मंगलवार को लंबी बैठक हुई। बताया जा रहा है कि ये बैठक करीब पांच घंटे चली।

amit-modi

बता दें कि पीएम मोदी 30 मई को शाम 7 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट में कौन कौन मंत्री शामिल होगा और किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा इस पर भी माथापच्ची शुरू हो गई है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें 30 मई के शाम 7 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति भवन ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने बीते शनिवार शाम राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

इतनी बड़ी जीत के बाद भी भाजपा को गुजरात राज्यसभा में गंवानी पड़ सकती हैं इतनी सीट

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ कम से कम तीन दर्जन कैबिनेट और राज्य मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी की नई टीम में कौन कौन से चेहरे शामिल होंगे, इस पर माथापच्ची जारी है।

LIVE TV