ये है माइक्रोमैक्स का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन… जानिए क्या है ख़ास

कैनवास 5 लाइट 4जी LTEमाइक्रोमैक्स मोबाइल कंपनी ने अपनी कैनवास सीरीज में एक नया नाम शामिल कर दिया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कैनवास 5 लाइट 4जी LTE नाम दिया है। इस स्मार्टफोन में क्लासी लेदर फिनिश बैक पैनल दिया गया है। इस स्मार्टफोन को अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने पड़ेंगे 6,499 रुपए। एक्सक्लूजिव तौर पर यह स्मार्टफोन स्नैपडील पर उपलब्ध है।

कैनवास 5 लाइट 4जी LTE

कैनवास 5 लाइट की लॉन्च के बारे में बात करते हुए माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभजित सेन ने कहा कि माइक्रोमैक्स ने हमेशा ही शानदार परफॉरमेंस और बेहतर लुक्स व स्टाइल को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

कैनवास 5 लाइट माइक्रोमैक्स का खास प्रोडक्ट है, जो कि खास फीचर्स के साथ आता है। फोन में 4जी कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम और मॉडर्न स्टाइलिंग दी गई है। यह बजट श्रेणी में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।’

कैनवास 5 लाइट में फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी की है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ,एफएम रेडियो, 4जी और माइक्रो यूएसबी दिया है। फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 150 घंटे का स्टैंडबी टाइम देती है, और 4.5 घंटे का टॉक टाइम।

माइक्रोमैक्स कैनवास 5 लाइट स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 4जी LTE कनेक्टिविटी भी है।

माइक्रोमैक्स के इस नए स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है।

इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर मीडिया टेक एमटी6735पी SoC प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 2जीबी रैम के साथ बेहतर परफॉरमेंस देता है।

LIVE TV