केरल में बड़ा हादसा: लैंडस्लाइड में 10 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा मजदूर दबे

केरल। केरल में हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ के हालात भयानक बनते जा रहे है। वहीं इस बीच एक मुन्नार में एक भीषण हादसा हो गया है यहां बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण चाय बागानों में काम करने वाले 80 से ज्यादा मजदूर दब गए हैं। इनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे की सूचना के बाद NDRF ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और मलबा हटाकर इसमें दबे लोगों को निकालने का काम जारी है। अभी तक 10 लोगों को बचा लिया गया है।

PTI8_15_2018_000288B


हादसे की सूचना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस, फायर, वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान करने का निर्देश दिया गया है। बारिश के कारण राज्य के पनामार और वायनाड में बाढ़ जैसी स्थिति है।
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि, बचाव और राहत कार्य के लिए इडुक्की में राजामलाई के लिए अग्निशमन बल के 50 सदस्यीय विशेष बल दल को भेजा गया है। यह बल रात में भी बचाव कार्य करने में सक्षम है।
बता दें कि राज्य में लगातार भारी बारिश हो रही है और प्रदेश के मौसम विभाग ने तो 11 अगस्त तक इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड के लिए अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है। राज्य में लगातार बारिश के बाद पेरियार नदी में जल स्तर बढ़ने से अलुवा में शिव मंदिर जलमग्न हो गया। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा कि 9 और 10 अगस्त को दक्षिणी ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद।

LIVE TV