महाराष्ट्र में कुत्तों के साथ दरिंदगी, 4 को जिंदा जलाकर और 16 को जहर देकर मार डाला

महाराष्ट्र में कुत्तों के साथ दरिंदगीनई दिल्ली। देश में लोग कुत्तों को इतना ज्यादा पसंद करते है कि वह उनका पालन पोषण बिलकुल अपने बच्चों की तरह करते है। जितना लगाव मानव को कुत्तों से होता है ठिक उतना ही लगाव कुत्तों को भी अपने मालिक से होता है।

कुत्ते इतने वफादार होते है कि कोई उनसे बिना प्यार किए रह ही नहीं सकता। लेकिन महाराष्ट्र के लोगों ने कत्तों के साथ जो किया उसे सुन आपका भी दिल दहल जाएगा।

केरल के अस्पतालों का दौरा कर यूपी के मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए सीख

दरअसल पुणे के पैनकार्ड रोड पर कुछ लोगों ने चार कुत्तों को पहले रस्सी से बांध कर जिंदा जला दिया और 16 कुत्तों को जहर दे डाला।

28 सितंबर को हुए इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दि गई है। वहीं खबर है कि इस घटना को पास के लोगों ने ही अंजाम दिया है।

बांग्लादेश के लिए खुला भारत का खजाना, 4.5 अरब डॉलर के ऋण को दी मंजूरी

बता दें कि दरिंदे लोगों ने पहले चार कुत्तों को रस्सी में बांध कर 50 मीटर तक घसीटा फिर उनपर पेट्रोल डाल कर उन्हें जिंदा जला डाला।

वहीं पुलिस के हाथ जंगल में 21 कुत्तों के कंकाल लगे है और कुछ कुत्तों की हड्डिया मिली है जिसे पोस्टमार्म के लिए भेज दिया गया है। खबरों के मुताबिक इस घटना का पता तब चला जब कुत्तों के शव के कुछ टुकड़े मिले।

साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि जितने शव मिले है उससे ज्यादा कुत्तों को मारा गया है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर लिया है और पास्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज होगी।

LIVE TV