केबीसी में 1 करोड़ जीतने के बाद भी लखपति ही रह जाता है कंटेस्टेंट, जानिए क्यों

केबीसी को टीवी पर देखने वाले हर शख्स के मन में यही इच्छा होती है कि वह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर यह खेल खेले और भारी धनराशि जीते। इस खेल में अभी तक कई लोगों की किस्मत चमक चुकी है। हालांकि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि यह 1 करोड़ जीतने के बाद भी कंटेस्टेंट को पूरी धनराशि नहीं मिलती है। यहां जीती गई धनराशि पर एक बड़ा हिस्सा टैक्स भी चुकाना पड़ता है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टैक्स के अंडर सेक्शन 194बी के तहत यदि कोई प्रतियोगी 1 करोड़ की धनराशि जीतता है तो उस पर 30 फीसदी टैक्स देना होता है। यानि 30 लाख रुपये टैक्स लगता है। इसी के साथ 30 लाख टैक्स पर 10 फीसदी सरचार्ज देना होगा। इसके अलावा 30 लाख पर 4 फीसदी सेस लगेगा। यानि की 1 करोड़ की राशि में से कंटेस्टेंट को 34.2 लाख रुपये टैक्स देना होगा। जिसके बाद उसके हाथ में तकरीबन 65 लाख रुपये आएंगे जो वह अपने साथ लेकर जा सकेगा।

LIVE TV