केदारनाथ का नया गाना रिजील, इस अभिनेता ने दी अपनी आवाज़, सुनकर हो जाओगे मदहोश

मुंबई.सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स उनकी केमिस्ट्री देखकर दंग रह गए थे। दोनों साथ में बेहद शानदार लग रहे हैं। और अब सारा और सुशांत फिल्म के नए गाने काफिराना के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज़ में दिख रहे हैं।

गाने को गाया है अरिजित सिंह और निकिता गांधी ने। गाने में सुशांत और सारा के बीच प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ते दिखाया है और सारा – सुशांत की जोड़ी इस गाने में बेहद मासूम लग रही है। गाने में साफ दिख रहा है कि एक बेहद खूबसूरत सारा अली खान, किस तरह सुशांत सिंह राजपूत के किरदार के साथ दोस्ती करने के लिए बहुत सारी कोशिशें कर रही हैं।

हीं सुशांत, सारा को उसी नज़र से देखने की कोशिश कर रहे हैं जिस नज़र से वो अपनी हर सवारी को देखते हैं। लेकिन समय के साथ साथ वो सारा के और करीब आ जाते हैं। गाने का सबसे अच्छा मूमेंट है जब दोनों एक पहाड़ की चोटी पर एक साथ बैठे होते हैं।

इस शादी सीजन इन कलर के कपड़ों से सबकी निगाहों को करें अपनी तरफ

केदारनाथ की खूबसूरती भी गाने में खुलकर बाहर आई है। गाने को आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं। इस गाने से एक बार फिर सारा और सुशांत आपका दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं और कामयाब भी हो रहे हैं। केदारनाथ को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म एक मुस्लिम पिट्ठू और एक हिंदु यात्री की कहानी है। सुशांत फिल्म में एक पिट्ठू के किरदार में हैं जिनसे सारा को प्यार हो जाता है।

 

LIVE TV