केंद्र सरकार के कद्दावर मंत्री ने आरएसएस को लगाई डांट, मोदी की आखिरी सांस तक रहेगा आरक्षण

केंद्र सरकार के मंत्रीनई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य द्वारा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दिए गए बयान की विपक्ष ही नही अब खुद केंद्र सरकार के मंत्री भी निंदा करने लगे है। केंद्रीय मंत्री और दलित राजनीति के बड़े चेहरों में से एक लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवाल ने भी वैद्य के बयान का पुरजोर विरोध किया है।

मनमोहन वैद्य के बयान पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि आरक्षण बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच हुए ‘पूना पैक्ट’ समझौते के तहत लागू किया गया था। यह कोई खैरात नहीं है।

रामविलास पासवान ने अपने ट्वीट के जरिए लिखा,’पीएम नरेंद्र मोदी ने साफतौर पर स्पष्ट किया है कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक देश में आरक्षण लागू रहेगा। आरक्षण कोई दान नहीं है। आज देश की 85 फीसदी जनता को आरक्षण का लाभ मिलता है और ऐसे में इसे खत्म कर देना मुमकिन नही है।

इससे पहले  कांग्रेस, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वैद्य के बयान की तीखी आलोचना की थी। लालू प्रसाद यादव ने वैद्य की टिप्पणी पर कहा था,’आरक्षण का अधिकार छीनना किसी के बस का नहीं है। ऐसा लगता है बीजेपी ने बिहार चुनाव से कोई सबक नहीं लिया है।’

 

LIVE TV