कृपया मुझें तंग न करें! राजनीति को लेकर राजनीकांत का बयान

महानायक रजनीकांत ने अपनी राजनीति में आने को लेकर स्पष्ट रूप से बयान दिया। उन्होंने आज यानी सोमवार को अपने एक बयान के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण लोगों के सामने रखा। रजनीकांत ने अपने राजनीतिक सफर को लेकर कहा कि, “मैंने अपना फैसला सुना दिया है। कृपया मुझसे बार-बार राजनीति में आने के लिए कहकर दर्द ना दें, तंग ना करें। अनुशासित और गरिमापूर्ण तरीके से इवेंट आयोजित करने के लिए धन्यवाद। “

गौरतलब है कि बीते 29 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने अपने स्वास्थ का हवाला देते हुए राजनीति में न आने के फैसले का ऐलान किया था। कोरोना महामारी को ध्यान में रख उनके इस फैसले ने पूरी कहानी ही बदल कर रख दी। इससे पहले अभिनेता ने कहा था कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, हालांकि बाद में अपनी सेहत के चलते उन्हें मजबूरन अपना यह फैसला बदलना पड़ा।

बता दें कि रजनीकांत को अपना फैसला वापस लेने के लिए बीते दिन यानी रविवार को उनके फैंस ने प्रदर्शन कर उन्हें मनाने की कोशिश की थी। राजनीकांत के द्वारा लिए गए इस फैसले से उनके सभी फैंस को बड़ा झटका लगा है वहीं निराशा की लहर सभी में देखने को मिल रही है। यह प्रदर्शन वल्लुवर कोट्टम में उनके कुछ फैंस ने मिल कर किया। आपको बता दें कि प्रशंसकों को प्रदर्शन करने के लिए चेन्नई पुलिस ने भी अनुमति दे दी थी।

LIVE TV