हसीना पार्कर का ट्रेलर लॉन्च, दिखा श्रद्धा का डेडली अंदाज
मुंबई। श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म हसीना पार्कर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर और कई पोस्टर सामने आ चुके हैं।
काफी समय से फिल्म की टीम जोरों शोरों से प्रमोशन में जुटी हुई है। ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए टीम के द्वारा कई पोस्टर जारी किए गए हैं।
हसीना पार्कर का ट्रेलर जबरदस्त है। हसीना के किरदार में श्रद्धा बेहद उम्दा नजर आई हैं। इस फिल्म से हसीना पार्कर की जिंदगी पर रोशनी डाली गई है। इस फिल्म से एक ऐसी कहानी दर्शकों के सामने आएगी जिससे वह अंजान हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह भाई दाउद इब्राहिम के कारनामों का असर हसीना की जिंदगी पर पड़ा। फिल्म में हसीना से आपा बनने के सफर पर रोशनी डाली गर्इ है। सिर्फ श्रद्धा ही नहीं उनके भाई सिद्धांत कपूर भी ट्रेलर में काफी खतरनाक दिखे हैं। लॉन्च हुए टीजर में भी दोनों खतरनाक दिखे थे।
इससे पहले पोस्टर्स के जरिए फिल्म में दोनों के कई लुक सामने आ चुके हैं। अबतक फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च हो चुके है। कुछ समय पहले फिल्म के एक पोस्टर लॉन्च ने सभी को हैरान कर दिया था।
यह भी पढ़ें : करण को आई बच्चों की याद, शेयर की पहली तस्वीर
असल में उस पोस्टर में फिल्म के नाम से लेकर रिलीज डेट तक बदल दी गई थी। पहले फिल्म का नाम ‘क्वीन ऑफ मुंबई: हसीना’ रखा गया था। पहले पोस्टर में पुराने नाम के साथ इसकी रिलीज डेट 14 जुलाई 2017 रखी गई थी, जो कि बाद में बदल बदलकर 18 अगस्त कर दी गई।
ट्रेलर और टीजर लॉन्च के लिए भी कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। काउंटडाउन के साथ हर पोस्टर पर एक नया लुक और नया कैप्शन लग चुका है।
यह भी पढ़ें :रणबीर कपूर के भाई की फिल्म ‘कैदी बंद’ का ट्रेलर लॉन्च
फिल्म ‘हसीना पार्कर’ अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन पर आधारित है। इस फिल्म से श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर दोनों साथ में पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे। सिद्धंत इसमें हसीना के भाई के किरदार में हैं। सिद्धांत इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अपूर्व लखिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म की पर्दे पर सीधी टक्कर राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ से होने वाली है।
Very excited and nervous to share the trailer of #HaseenaParkar Hope you all like it https://t.co/CjNk7AGWx5
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 18, 2017
Catch me in a never before seen avatar in #HaseenaTrailer today. Get all the action with Siddhanth, Ankur & me on Facebook LIVE at 12 pm ❤ pic.twitter.com/EJbFvm78Lu
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 18, 2017